नवभारत टाइम्स

झारखंड न्यूज

न्यूज़ लाइन

प्रभात खबर

न्यूज़ विंग

गुरुवार, 19 मई 2011

समस्याओं को लेकर सब बहरे क्यों हो जाते हैं ?

ओरमांझी के चकला मोड़ इलाके में जहां एन.एच.-33 का  फोरलेनिंग कार्य पूरा हो चुका है..आज-कल हो रही हल्की फुल्की बारिश ने ही वहां की जीवन नारकीय कर डाला है. सड़क ऊंची हो गई है और लोगों के घर काफी नीचे..इस कारण नालियां जाम हो गई है. जिसकी सड़ांध से जानलेवा मच्छरों का प्रकोप ही न बढ़ा है बल्कि, तरह-तरह की बीमारियां भी फैलने लगी है.
गौर से देखिए इस चित्र ...को. यह चित्र है रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी के आवास और बाड़ी के बीच की...लाख शिकायत अनुरोध के बाबजूद न तो एन.एच.-33 के चौड़ीकरण करने के कार्य में लगे लोग ध्यान दे रहे हैं और न ही प्रशासन.
यदि समय रहते इसका समुचित समाधान नहीं निकाला गया तो तेज बारिश होने पर समस्या काफी बिकराल रुप धारण कर लेगी.
उल्लेखनीय है कि जिस स्थान पर अभी नाली जाम है,उस स्थान से आगे निकास तक सरकारी नाली बनी हुयी थी जिसे सड़क का चौड़ीकरण करने के क्रम में तोड़ डाला गया था और यह आश्वासन दिया गया था कि सड़क का काम पूरा होते ही नाली का निर्माण कर दिया जाएगा ताकि,लोगों को दिक्कत न हो.
अत्यंत चिंतनीय तो यह है कि आधा दर्जन से उपर स्थानीय संवाददातों की टोली को भी ध्यान दिलाने के बाबजूद उन्हें ये सब दिखाई नहीं दे रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें