नवभारत टाइम्स

झारखंड न्यूज

न्यूज़ लाइन

प्रभात खबर

न्यूज़ विंग

शुक्रवार, 2 अप्रैल 2010

तमाड़ के भूत से भयभीत हैं शिबू सोरेन?

गत वर्ष मुख्यमंत्री पद पर रहते हुये निर्दलीय राजा पीटर (अब जद यू विधायक) से तमाड़ विधानसभा चुनाव बुरी तरह से हारने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी सरकार के मुखिया शिबू सोरेन अपनी पंपरागत विधानसभा सीट जामा से किस्मत आजमाने को अंततः माँ गये हैं.कहा जाता है कि इस सीट से श्री सोरेन के दिवंगत पुत्र दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन निर्वाचित है और पहले वे सीट छोड़ने के मूड में नहीं थी लेकिन,अपने ऊपर भारी पारिवारिक दबाब प्रदेश के मलायेदार बोर्ड-निगम अध्यक्ष पद के प्रलोभन के कारण झुक गयी.
हालांकि पार्टी विधायक पौलुस सुरीन द्वारा तोरपा विधानसभा सीट से इस्तीफे की पेशकश ने मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के किये एक और विकल्प खोल रखी है. शिबू सरकार में भाजपा के उपमुख्यमंत्री रघुवर दास एवं आजसू के उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो चाहते है. कि मुख्यमंत्री तोरपा सीट से ही चुनाव लड़े ताकि जीत के प्रति कोई संशय रहे और सरकार के सेहत पर कोई कुप्रभाव पड़े. विदित हो कि विगत विधानसभा चुनाव में तोरपा सीट पर भाजपा दूसरे नंबर पर रही थी तथा आजसू ने भी दमदार उपस्थिति दर्ज की थी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें